पहचान उसकी, जुबान हमारी
वो बेवफा नहीं,बस औरों से भी वफा करती है
मतलब सबको खुश रखती है,किसी को नहीं दफा करती है
वो सपने मेरे संग देखती है
फिल्म किसी और के साथ देखती है
वो संग मेरे चलती है
बाइक के पीछे किसी और के साथ बैठती है
और क्या बताऊँ उसकी पहचान,
बिना लिए उसका नाम
अरे हाँ वो जीन्स संग कुर्ति पहनती है
नीलेश सिंह
पटना विश्वविधालय
Comments
Post a Comment