चाँद
जब सबने अपना-अपना चाँद ढूँढ रखा है
तो तुमने स्टेट्स मे कौन सा चांद लगा रखा है
चांद,तारे,फूल,शबनम तुमसे अच्छा कौन!जो कहते थे
निकालो! उसको क्या पत्थरों में बिनवा रखा है
वो तो शुक्र है जिसके पास चांद है
तुम्हारे चांद नें तो कितनों का शुक्र मना रखा है
और सुनो! कटे हुए चांद में इश्क मत ढूँढा करो
उसने तुमसे पहले भी कईयों का काट रखा है
✒️नीलेश सिंह
पटना विश्वविधालय
Comments
Post a Comment