hug day
सूरज की शान से पहले
चिडियों की गान से पहले
मिट्टी की महक से पहले
आसमान के रोने से पहले
तकदीर के सोने से पहले
अरमानो के बिखरने से पहले
फ़ूलों के निखरने से पहले
अपनों के पराया होने से पहले
किसी और के कहने से पहले
आगाज के अंजाम से पहले
सुबह के शाम होने से पहले
महफिल मे बदनाम होने से पहले
लहरों के उफान से पहले
झोंके के तूफान से पहले
किसी के पास आने से पहले
मेरे दूर जाने से पहले
लग जा गले..................
किसी और के गले पड़ने से पहले
✒️ नीलेश सिंह
Comments
Post a Comment