हमे पता है तुझे साथ लोग रखते है कई 
क्या तेरा ध्यान भी रखता है कोई
हमे पता है तेरे साथ खुशिया मनाते है कई 
क्या तेरे साथ न रहने पर चुपचाप रहता भी है कोई 
हमे पता है छुट्टी तेरे साथ मनाते है कई 
क्या तेरे अकेलेपन में साथ देता है कोई 
हमे पता है तुझे सपने में देखते होंगे कई 
क्या तेरे लिए पूरी रात जागता भी है कोई 
हमे पता है दिन के उजाले में तुझे निहारते है कई 
क्या रात को भी तेरे साथ सिसकियाँ भरता है कोई 
हमे पता है तुझे बिरियानी खिलाते है लोग कई 
क्या तेरे भूखे रहने पर सोचता भी है कोई
हमे पता है तेरी गलतियों पर तुझे नीचा दिखाते हैं कई 
क्या तेरी गलतियों पर भी खुद झुकता है कोई
हमे पता है तेरे सामने तेरी तारीफ करते है कई
क्या तेरे लिए शब्दों को कागज पर उतारता भी है कोई. 


      ✒️नीलेश सिंह

Comments

Popular posts from this blog

माँ के नाम पत्र

छठ एक एहसास

बारिश के रंग, खुद ही खुद के संग ♥️♥️