#2023
किसी बच्चे से दोस्तीं करें
किसी बूढ़े को मोबाइल चलाना सिखाएं
लोगों को आसानी से माफ़ कर पाएं
पिछले साल से ज़्यादा पढ़ें
पिछले साल से ज़्यादा खुद को आसान बनाए
अपने मन की बात पर अम्ल मे लायें
नए विचार और लोगों के लिए खुद को तैयार रखे
जो लोग आपको पीछे खीचते हैं उनसे मुक्ति पाएं
उन चीज़ों के लिए अड़े रहे और खड़े रहे जिनमें आपका विश्वास है
किसी ऐसी जगह जायें जहाँ अभी तक नहीं गए
उन लोगों को ना छोड़े जो आपको मानते है
एक इंसान ऐसा जरूर बनाए जिसको आप,
अपनी हर बात बिना सोचे समझे बता सके
कुछ खास लोगों को बताना न भूलें कि वो खास हैं.
और हाँ जिंदगी में कितने भी गम हो हंस कर निकाल दो
Comments
Post a Comment