गाली सुनाओ
चचा के गाली सुनाओ, सुनाओ प्यारी जनता
भतीजवा के गाली सुनाओ.
नौवां पास बैठा है कुर्सी पर,पढ़लका को कुर्सी पर लाओ, लाओ प्यारी जनता, पढ़ल्का को कुर्सी पर लाओ,
पहले बैठा बप्पा, फिर पत्नी को बैठाया
आम जनता से तुम बस आगे पीछे कराओ, बताओ प्यारी जनता को तुम बताओ, बताओ प्यारी जनता को तुम बताओ.
कुर्सी पर बैठ कर घोटाला कराया,घोटाला कराया तुमने, पैसा बनाया,जानवर को चारा खिलाओ,खिलाओ प्यारी जनता जानवर के चारा खिलाओ
जात पात करके कुर्सी बचाया, बेटा को मंत्री, बेटी को सांसद बनाया, बनाया तूने जनता को बुडबक बनाया. बनाया तूने जनता को बुडबक बनाया.
नीलेश सिंह
✒️पटना विश्वविद्यालय
Comments
Post a Comment